Lucknow: केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद कौशल किशोर पहुंचे भाजपा कार्यालय, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
केंद्रीय राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कौशल किशोर उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।;
लखनऊ: मोदी कैबिनेट के विस्तार (Modi Cabinet Expansion) में 43 मंत्रियों ने शपथ ली। इसमें यूपी के कुल सात सांसदों को मंत्री बनाया गया है। मोदी कैबिनेट में इस बार मोहनलाल गंज से सांसद कौशल किशोर ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। केंद्रीय राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कौशल किशोर उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे। जहा पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उनकी पत्नी जय देवी कौशल भी मौजूद थीं। उन्होंने ने भी इस अवसर पर उन्हें गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। कौशल किशोर ने इस मौक़े पर कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें जो जिम्मेदारियां दी हैं वो उनका पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे।