Lucknow Vaccination Campaign : राजधानी के नाका गुरूद्वारे में चला टीकाकरण अभियान, भारी संख्या में पहुंचे लोग
लखनऊ के नाका हिंडोला स्थित नाका गुरुद्वारा में लोगों का टीकाकरण किया गया।;
Lucknow Vaccination Campaign : सोमवार को राजधानी में टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लगभग एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था। इसी के मद्देनजर नाका हिंडोला स्थित नाका गुरुद्वारा में लोगों का टीकाकरण किया गया। बता दें, नाका गुरुद्वारा आने वाले दिनों में 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगा चुका होगा।