Lucknow ka Mausam: बारिश के बाद निकली तेज धूप, बढ़ी उमस, देखें तस्वीरें
Lucknow ka Mausam: लखनऊ में थोड़ी देर की बारिश के बाद ही तेज धूप निकल आयी, जिससे उमस काफ़ी बढ़ गयी।;
लखनऊ में बारिश (फोटो- न्यूज ट्रैक)
Lucknow ka Mausam: लखनऊ राजधानी लखनऊ अचानक हुई तेज बारिश (Rain) से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन ये राहत ज्यादा देर तक टिक नहीं पायी। थोड़ी देर की बारिश (Barish) के बाद ही तेज धूप (Sunny) निकल आयी, जिससे उमस (Humidity) काफ़ी बढ़ गयी। तेज धूप के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।