Lucknow Me Chhath Puja: छठ महापर्व के अवसर पर लखनऊ लक्ष्मण मेला मैदान में तैयारियां करती नजर आई महिलाएं
Lucknow Me Chhath Puja 2021: यूपी की राजधानी लखनऊ में छठ पूजा (Lucknow Main Chhath Puja) की तैयारी जोरों से हो रही है।;
Lucknow Me Chhath Puja 2021: बिहार का सबसे बड़ा महापर्व छठ कल यानी 8 नवबंर (Chhath Puja in Lucknow) से नहाए खाय के साथ शुरू हो गया है। लोग जोर-शोर से तैयारियों में लग गए हैं। छठ-घाट रंग-बिरंगी झालरों से जगमगा उठी हैं। सिर्फ इतना ही नहीं चारों ओर छठ मैया की गीतों की गूंज सुनाई दे रही है। इस खास मौके पर यूपी की राजधानी लखनऊ में छठ पूजा (Lucknow Chhath Puja) की तैयारी जोरों से हो रही है। लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान (Lucknow Laxman Mela maidan) में महिलाएं छठ बेदी बनाती हुई नजर आई। इसके अलावा छठ पूजा महापर्व के अवसर पर निशांतगंज में महिलाएं छठ सामग्री खरीदते हुए नजर आई।