Lucknow Metro की 'फ़्रीडम मेट्रो' प्रदर्शनी, तस्वीरों के जरिए देखिए देश प्रेम का नजारा

Lucknow: लखनऊ में मेट्रो ने दिया फ़्रीडम मेट्रो' प्रदर्शनी के जरिये दिया देशप्रेम का संदेश।

Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-08-14 15:04 IST

लखनऊ मेट्रो में किया गया फ़्रीडम मेट्रो' प्रदर्शनी का आयोजन (फोटो:आशुतोष त्रिपाठी) 

Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मेट्रो ने दिया फ़्रीडम मेट्रो' प्रदर्शनी के जरिये दिया देशप्रेम का संदेश। इसके कार्यक्रम के दौरान लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव मौजूद रहे।

 लखनऊ मेट्रो का फ़्रीडम मेट्रो' प्रदर्शनी के दौरान तस्वीर क्लिक करते हुए मेट्रो अधिकारी (फोटो:आशुतोष त्रिपाठी)

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ मेट्रो में शनिवार को मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर आज़ादी का अमृत महोत्सव, के अंतर्गत एक फ़्रीडम मेट्रो प्रदर्शनी का आयोजन किया।

आज़ादी दिवस पर अमृत महोत्सव का आयोजन (फोटो:आशुतोष त्रिपाठी)

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मेट्रो एमडी कुमार केशव ने किया। इस प्रदर्शनी में आज़ादी व देश का गौरव को विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ाने वाले महान हस्तियों और विभूतियों का चित्रण 'फ्रीडम मेट्रो' प्रदर्शनी के ज़रिये किया।

फ़्रीडम मेट्रो' प्रदर्शनी का उद्घाटन मेट्रो एमडी कुमार केशव ने किया (फोटो:आशुतोष त्रिपाठी)

इस प्रदर्शनी के ज़रिए अब लखनऊ वासी भी देश के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में जान सकेंगे।

प्रदर्शनी को देखते लखनऊ मेट्रो के एमडी (फोटो:आशुतोष त्रिपाठी)

इस प्रदर्शनी में सेल्फ़ी बूथ का भी इंतज़ाम किया गया था। जहां मेट्रो स्टेशन पर आए लोगों ने जमकर सेल्फ़ी ली।

सेल्फ़ी बूथ पर फोटो क्लिक करते लोग (फोटो:आशुतोष त्रिपाठी)

इस मौक़े पर एमडी कुमार केशव ने कहा कि देश का इतिहास बहुत गौरवपूर्ण रहा है। और इसे सबको जानना चाहिए इसलिए लखनऊ मेट्रो ने एक सी पहल की है। जिससे मेट्रो में यात्रा करने वाले लोग देश के बारे में भी जान सकेंगे।

मेट्रो में सेल्फी लेती महिला (फोटो:आशुतोष त्रिपाठी)

क़ैदी देंगे म्यूज़िक बैंड की प्रस्तुति

लखनऊ मेट्रो 16 अगस्त को एक म्यूज़िक बैंड की प्रस्तुति का भी आयोजन कर रहा है। इस प्रस्तुति की ख़ास बात यह होगी कि इसके भाग लेने वाले कलाकार लखनऊ आदर्श कारगर के 'सजा आफता' क़ैदी होंगे।


Tags:    

Similar News