Lucknow: शिक्षक अभ्यर्थियों ने घेरा मुख्यमंत्री आवास, पुलिस ने लिया हिरासत में

Lucknow: 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास (CM Awas) का घेराव किया। वहीं पुलिस ने प्रदर्शन करने आए शिक्षक अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर इको गार्डेन भेज दिया है।

Published By :  Ashiki
Update: 2021-08-26 10:35 GMT

अभ्यर्थियों हिरासत में लेती पुलिस (Photo- Ashutosh Tripathi Newstrack) 

लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में उस समय हड़कंप मच गया, जब 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास (CM Awas) का घेराव किया।


ये घटना उस समय हुई, जब वहां से महज 500 मीटर दूर राजभवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए हैं।


मुख्यमंत्री आवास पहुँचकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।


मौके पर पहुँची लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने शिक्षक अभ्यर्थियों को पकड़कर हिरासत में लेना शुरू कर दिया। जिस पर अभ्यर्थियों से उनकी झड़प हुई।


वहीं एक महिला अभ्यर्थी प्रदर्शन के दौरान बेहोश हो गयी, जिसे पुलिस ने आनन-फ़ानन में गाड़ी से अस्पताल भेजा।


प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थी और पुलिस में धक्का-मुक्की और झड़प भी हुई। 69000 सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना 67वें दिन भी जारी रहा।


सैकड़ों की संख्या में मुख्यमंत्री आवास पहुंचे अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती में 22000 पदों को जोड़ने की मांग को लेकर सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया।शिक्षक अभ्यर्थियों की 1 लाख 37000 हजार पदों पर भर्ती की मांग है।


प्रदर्शन करने आए शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर इको गार्डेन भेज दिया है।

यहां स्लाइडर में देखिये कुछ तस्वीरें


Delete Edit


Tags:    

Similar News