Lucknow News : 22 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी, scert ऑफिस के पीछे पानी की टंकी पर चढ़े

Lucknow News:शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने निशांतगंज scert कार्यालय पर हंगामा किया।;

Published By :  Shraddha
Update:2021-08-11 13:48 IST

अभ्यर्थियों ने निशांतगंज scert कार्यालय पर हंगामा किया (फोटो - आशुतोष त्रिपाठी)

Lucknow News : बेसिक शिक्षा में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने निशांतगंज स्थित scert कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। अभ्यर्थी वहां स्थित एक पानी की टंकी पर चढ़ गए और नियुक्ति पत्र देने की मांग करने लगे। छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें उतारने की कोशिश की तो टंकी से कूद जाएंगे। जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होती वो यहां से नहीं उतरेंगे।

Delete Edit

पानी की टंकी पर चढ़कर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन (फोटो - न्यूजट्रैक)

पानी की टंकी पर चढ़कर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

छात्रों ने टंकी से कूदने की दी चेतावनी (फोटो - न्यूजट्रैक)

छात्रों ने टंकी से कूदने की दी चेतावनी

अभ्यर्थियों ने कहा जब तक मांग पूरी नहीं होगी टंकी से नहीं उतरेंगे (फोटो - न्यूजट्रैक)

अभ्यर्थियों ने कहा जब तक मांग पूरी नहीं होगी टंकी से नहीं उतरेंगे

अभ्यर्थियों ने निशांतगंज scert कार्यालय पर किया हंगामा (फोटो - न्यूजट्रैक)

शिक्षक अभ्यर्थियों ने निशांतगंज scert कार्यालय पर किया जमकर हंगामा

 शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग (फोटो - न्यूजट्रैक)

शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग



Full View


छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें उतारने की कोशिश की तो टंकी से कूद जाएंगे। जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होती वो यहां से नहीं उतरेंगे।

69000 सहायक शिक्षक में 22000 सीटे जोड़ने की मांग


लखनऊ 69000 सहायक शिक्षक में 22000 सीटे जोड़ने की मांग को लेकर आज 52वें दिन भी अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। अभ्यर्थियों ने पानी की टंकी में चढ़कर जबरदस्त प्रदर्शन किया। निशातगंज scert भवन पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इकठ्ठा होकर धरना दे रहे है। अभ्यर्थी करीब 52 दिनों से धूप और बारिश के बीच अपना प्रदर्शन कर रहे हैं वह मुख्यमंत्री से लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर तक प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है।

ये लोग 69 हजार में 22000 सीटें अधिक जोड़ने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक वो लोग प्रदर्शन करते रहेंगे प्रदर्शन में 75 जिलों से अभ्यर्थी आए हुए थे। उनका कहना था कि वह बेसिक शिक्षा सचिव और बेसिक शिक्षा मंत्री सबसे मुलाकात कर चुके हैं लेकिन उनको आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक लोग इसी तरह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।


दरसअल सुप्रीम कोर्ट का साफ आदेश था के 1 लाख 37 हजार को 2 क्रमागत भाग्य में भरना है। वेकेंसी को कैरी फॉरवर्ड किया जाए ताकि अभियर्थियों के साथ न्याय हो सके । इसी दौरान उन्होंने कहा कि एकेडमिक वैल्यू के हिसाब से नियुक्तियां दी जा रही है और हम सरकार से मांग करते हैं कि इन भर्तियों को जोड़ा जाए, वर्ना प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेंगे। 

Tags:    

Similar News