Lucknow News: पुलिस अभ्यर्थियों ने किया विधानभवन का घेराव, पुलिस ने किया गिरफ़्तार
Lucknow News: प्रदर्शन कर रहे पुलिस अभ्यर्थियों में बताया कि हम सभी उपनिरीक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त करके पिछले 14 महीनों से अपने घरों में बैठे हैं।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में उस समय हड़कम्प मच गया जब दर्जनों की संख्या में पुलिस अभ्यर्थी (Police Candidates) विधानभवन पहुँचे और प्रदर्शन करने लगे। अभ्यर्थी ने उत्तर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारे लगाए और अपनी नियुक्ति की माँग की।
प्रदर्शन (protest) कर रहे पुलिस अभ्यर्थियों में बताया कि हम सभी उपनिरीक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त करके पिछले 14 महीनों से अपने घरों में बैठे हैं। हम सभी परीक्षा पास करने के बाद भी बेरोज़गारों की तरह जीवन व्यतीत कर रहे हैं, इसके बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हमपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हमारी उत्तर प्रदेश सरकार से मांग है कि वो जल्द से जल्द हमारी नियुक्ति करे।
मौक़े पर पहुंची पुलिस ने सारे पुलिस अभ्यर्थियों को विधानभवन जाने से रोका और उन्हें समझा बुझा कर ईकोगार्डेन भेज दिया। पुलिस ने चार प्रतिनिधियों को बुलाकर उन्हें भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मिलाने के लिए ले गए। जहां पुलिस अभ्यर्थियों ने अपना ज्ञापन उन्हें सौंपा।