Lucknow News : लखनऊ में हुई तेज बारिश, भीषण गर्मी से मिली लोगों को राहत

Lucknow News : राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से शुक्रवार को लोगों को निज़ात मिल गई है।;

Published By :  Shraddha
Update:2021-09-03 19:28 IST

लखनऊ में हुई तेज बारिश (फोटो - न्यूजट्रैक)

Lucknow News : राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से शुक्रवार को लोगों को निज़ात मिल गई है, लखनऊ में आज जमकर बारिश हुई। हालांकि ये बारिश कुछ इलाकों तक ही सीमित रही। गोमतीनगर सहित कुछ इलाकों में जमकर बारिश हुई, लेकिन हज़रतगंज और पुराने लखनऊ के इलाकों में लोग बारिश का इंतज़ार ही करते रह गए।

Delete Edit

राजधानी लखनऊ में आज हुई तेज बारिश (फोटो - न्यूजट्रैक)

राजधानी लखनऊ में आज हुई तेज बारिश (फोटो - न्यूजट्रैक)

सड़कों पर भीगी बारिश में गाड़ियां (फोटो - न्यूजट्रैक)

सड़कों पर भीगी बारिश में गाड़ियां (फोटो - न्यूजट्रैक)

लोगों ने बारिश का लिया मजा (फोटो - न्यूजट्रैक)

लोगों ने बारिश का लिया मजा (फोटो - न्यूजट्रैक)

लोगों ने इस बारिश में लिया छतरी का सहारा (फोटो - न्यूजट्रैक)

लोगों ने इस बारिश में लिया छतरी का सहारा

बारिश से मिली लोगों को राहत (फोटो - न्यूजट्रैक)

बारिश से मिली लोगों को राहत


Tags:    

Similar News