Lucknow: सिविल अस्पताल की OPD में पहुंचे हजारों मरीज, एंटीजन टेस्ट करने में स्वास्थ्य विभाग टीम की हालत पस्त
राजधानी के हजरतगंज स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। ओपीडी में दिखाने आए मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि स्वास्थ्य विभाग की टीम की एंटीजन टेस्ट करने में हालत पस्त हो गई।
लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। ओपीडी में दिखाने आए मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि स्वास्थ्य विभाग की टीम की एंटीजन टेस्ट करने में हालत पस्त हो गई।
अस्पताल में एंटीजन टेस्ट कराने वाले लोगों को लम्बी लाइन लगाकर टेस्ट करवाना पड़ा। इससे बड़ी संख्या में लोग वापस लौट गए। बता दें कि, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर ओपीड़ी में आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया है।