Lucknow News: महंगाई के खिलाफ TMC का प्रदर्शन, कहा- देश के हित में कोई काम नहीं कर रही सरकार, देखें फोटो
Lucknow News: टीएमसी ने कहा- मौजूदा सरकार देश के हित में कोई काम नहीं कर रही है।;
प्रदर्शन के दौरान टीएमसी कार्यकर्ता (फोटो: न्यूजट्रैक)
Lucknow News: देश में बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है। लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार विपक्ष के निशाने पर है। महंगाई के विरोध में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान टीएमसी कार्यकर्तओं और पुलिस में नोकझोक भी हुई।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नीरज राय ने कहा कि जहां एक तरफ जनता महंगाई की मार झेल रही है वहीं दूसरी तरफ़ बेरोज़गारी है जो रुकने का नाम नहीं ले रही है। देश की जनता ने केंद्र की सरकार का चुनाव सिर्फ़ बड़ी बड़ी घोषणाओं को और वादों को सुनने के लिए नहीं किया था। मौजूदा सरकार देश के हित में कोई काम नहीं कर रही है।