Monsoon in Lucknow: लखनऊ में मौसम हुआ सुहाना, तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव

Monsoon in Lucknow: आज राजधानी लखनऊ में मौसम ने अचानक करवट ली और सुबह से ही बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। सुबह 5 बजे से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है।

Reporter :  Ashutosh Tripathi
Published By :  Monika
Update:2021-06-14 14:08 IST

राजधानी लखनऊ में बारिश (Photo: Ashutosh Tripathi)

Monsoon in Lucknow: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से गर्मी नें लोगों का जीना मुश्किल कर रखा था, जिसके बाद आज राजधानी लखनऊ में मौसम ने अचानक करवट ली और सुबह से ही बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। सुबह 5 बजे से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है। कई जगह युवाओं ने बारिश का जमकर लुफ़्त उठाया।  कई लोग मौसम का जमकर मज़ा लेते नज़र आए तो वहीं कुछ इस बारिश के चलते परेशान भी दिखें।

Delete Edit

लखनऊ में बारिश से मौसम हुआ सुहाना (Photo Ashutosh Tripathi) 

rain in Lucknow

गोमतीनगर का ऐसा नजारा दिखा (Photo Ashutosh Tripathi)

before rain Gomtinagar

बारिशा में भीगते लोग (Photo Ashutosh Tripathi)

monsoon season

बारिश का मज़ा लेते युवा (Photo Ashutosh Tripathi)

young one's enjoying in rain

बारिश के दौरान रूमी गेट के पास दिखी भीड़ (Photo Ashutosh Tripathi)

rain in Lucknow

काम पर आने जाने वालों के लिए बारिश का मौसम मुसीबत लेकर आया है। क्योंकि जिन रास्तों से वे रोज गुज़रते हैं आज बारिश होने के चलते कई इलाक़ों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई। मौसम विभाग की माने तो प्री मानसून की उत्तर प्रदेश में शुरुआत हो गई है। फ़ज़ुल्लागंज, त्रिवेणी नगर पुराने लखनऊ सहित कई इलाकों में जल भराव देखने को मिला ।

Delete Edit

पैदल स्कूटी ले जाता युवक (Photo Ashutosh Tripathi)

Water logging

बारिश के बाद हर तरफ पानी ही पानी (Photo Ashutosh Tripathi)

Water logging
रस्ते में भरा पानी (Photo Ashutosh Tripathi)Water logging

जल भराव के चलते पैदल चलने वालों को भी आई दिक्कत (Photo Ashutosh Tripathi)

Water logging

जल भराव से वाहन चलाने में आई दिक्कत  (Photo Ashutosh Tripathi) 

Water logging


Tags:    

Similar News