लखनऊ कालाकांकर कॉलोनी में पहुंचा पुलिस और नगर निगम का दस्ता, रहने वालों ने खुद खाली किया घर

नगर निगम टीम ने नाले पर रहने वाले लोगों को तीन दिन में अस्थायी और सात दिन में स्थायी अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था।

Reporter :  Ashutosh Tripathi
Published By :  Shraddha
Update: 2021-06-11 11:50 GMT

स्थानीय लोगों ने खुद अपने घर को तोड़ना शुरू कर दिया।

लखनऊ : महानगर की काला कांकर कॉलोनी में अराजकता व नाले पर अतिक्रमण से परेशान लोगों द्वारा 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगाने के मामले में शुक्रवार को नगर निगम की टीम पुलिस के साथ पहुंची। नगर निगम की टीम ने स्थानीय लोगों से बात करके मकान खाली करने को कहा, जिसपर स्थानीय लोगों ने खुद अपने घर को तोड़ना शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि नगर निगम टीम ने नाले पर रहने वाले लोगों को तीन दिन में अस्थायी और सात दिन में स्थायी अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने नाले पर कम से कम एक ओर का रास्ता पूरा खाली कराने की हिदायत दी थी। जिसके बाद नोटिस का समय पूरा होने पर नगर निगम पूरे दल बल के साथ वहां पहुंचा और कार्यवाई की।

Delete Edit

पेड़ ले जाते हुए लोग Photo Ashutosh Tripathi 

पेड़ ले जाते हुए लोग

पुलिस जगह को खाली करवा रही Photo Ashutosh Tripathi 

पुलिस जगह को खाली करवा रही

काला कांकर कॉलोनी में नगर निगम की टीम पुलिस के साथ पहुंची Photo Ashutosh Tripathi 

काला कांकर कॉलोनी में नगर निगम की टीम पुलिस के साथ पहुंची

नगर निगम की टीम ने मकान खाली करने को कहा Photo Ashutosh Tripathi 

नगर निगम की टीम ने मकान खाली करने को कहा

स्थानीय लोगों ने खुद अपने घर को तोड़ना शुरू कर दिया Photo Ashutosh Tripathi 

स्थानीय लोगों ने खुद अपने घर को तोड़ना शुरू कर दिया

स्थानीय लोग घर खाली करने लगे Photo Ashutosh Tripathi 

स्थानीय लोग घर खाली करने लगे

 मकान को खाली करने में जुटी टीम Photo Ashutosh Tripathi 

मकान को खाली करने में जुटी टीम


Tags:    

Similar News