हत्या से हिली राजधानी: रेलवे अधिकारी के घर में मिला नौकर का शव, देखें तस्वीरें
राजधानी में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने कमिश्नरेट पुलिस को खुली चुनौती दी है। रेलवे में डिप्टी चीफ इंजीनियर के घर में शव मिलने से हड़कंप मच गया, बदमाशों ने नौकर का बेरहमी से कत्ल कर दिया।;
लखनऊ: राजधानी में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने कमिश्नरेट पुलिस को खुली चुनौती दी है। रेलवे में डिप्टी चीफ इंजीनियर के घर में शव मिलने से हड़कंप मच गया, बदमाशों ने नौकर का बेरहमी से कत्ल कर दिया। हत्यारों ने हाथ-पांव बांधने के बाद गला रेतकर मार डाला। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए फिलहाल आरोपियों का कोई भी सुराग नहीं मिला है।
[gallery ids="809087,809088,809089,809090,809091,809092,809093,809094"]