चौबेपुर थाना क्षेत्र को पुलिस ने किया छावनी में तब्दील, देखें तस्वीरें
गांव के ही एक व्यक्ति की शिकायत पर एक शातिर अपराधी को पकड़ने गई कानपुर पुलिस टीम पर अकस्मात उक्त अपराधी तथा उसके साथियों ने छत से फायर कर दिया।
कानपुर: कानपूर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है । गांव के ही एक व्यक्ति की शिकायत पर एक शातिर अपराधी को पकड़ने गई कानपुर पुलिस टीम पर अकस्मात उक्त अपराधी तथा उसके साथियों ने छत से फायर कर दिया।इसमें एक पुलिस क्षेत्राधिकारी, 3 सब इंस्पेक्टर एवं 4 कांस्टेबल मौके पर शहीद हो गए हैं ।
[gallery ids="616279,616280,616281,616282,616283,616284"]