Rain in Lucknow Today: राजधानी में बारिश से और बढ़ी उमस, लोगों का हाल-बेहाल

Rain in Lucknow Today: लखनऊ में मंगलवार की दोपहर तीन बजे बारिश तो हुई, मगर उसने राजधानी में उमस को पहले से काफी ज्यादा बढ़ा दिया है।;

Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-07-06 16:58 IST

लखनऊ में बारिश (फोटो-न्यूजट्रैक)

Rain in Lucknow Today: राजधानी लखनऊ में बीते कई दिनों से लगातार हो रही भयंकर गर्मी व उमस से शहरवासी काफी परेशान हैं। हर इंसान बारिश का इंतज़ार लगा हुआ है। हर शख़्स यही चाहता है कि 'शहर-ए-अदब' लखनऊ में झमाझम मेघ बरसे। बादलों का हुजूम फ़लक पर चढ़ा रहे।

ऐसे मौसम हो जाएं कि मद्धम-मद्धम हवाएं चलें, जो दिल की तासीर तक ठंड पहुंचाए। लेकिन मंगलवार की दोपहर तीन बजे बारिश तो हुई, मगर उसने राजधानी में उमस को पहले से काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। बाहर निकलने वाले लोग तपते सूरज से बहुत त्रस्त हो चुके हैं। हर किसी का शरीर पसीने से सराबोर हो रखा है। सभी को झमाझम बारिश का आसरा लगा हुआ है।

Delete Edit

राजधानी लखनऊ में मंगलवार हुई उमस बढ़ाने वाली बारिश (फोटो- न्यूजट्रैक)

rained in Lucknow at 3 pm on Tuesday, but it has increased the humidity in the capital much more than before.

लखनऊ में कुछ मिनटों की हुई बारिश से बढ़ी गर्मी और उमस (फोटो- न्यूजट्रैक)

rained in Lucknow at 3 pm on Tuesday, but it has increased the humidity in the capital much more than before.
बारिश के बाद राजधानी में उमस से लोगों की हाल-बेहाल(फोटो- न्यूजट्रैक)rained in Lucknow at 3 pm on Tuesday, but it has increased the humidity in the capital much more than before.

भीषण गर्मी में बारिश ने और बढ़ाई उमस (फोटो-न्यूजट्रैक)

rained in Lucknow at 3 pm on Tuesday, but it has increased the humidity in the capital much more than before.

राजधानी के लोगों को तेज बारिश का इंतजार (फोटो-न्यूजट्रैक)

rained in Lucknow at 3 pm on Tuesday, but it has increased the humidity in the capital much more than before.

होती बारिश में सड़कों पर निकले लोग (फोटो-न्यूजट्रैक) 

rained in Lucknow at 3 pm on Tuesday, but it has increased the humidity in the capital much more than before.

 


Tags:    

Similar News