निर्मम या बेबस मां की करतूत, सिहरा केजीएमयू लखनऊ
बच्चे की बीमारी से परेशान माँ ने अपने ही बच्चे को केजीएमयू की 4 मंजिल की छत से फेंका और बच्चे की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी माँ को हिरासत में लिया। माँ का ऐसा रूप पहली बार देखा। जो अपने ही बच्चें की कातिल बन गई। माँ तो ममता की वो मूरत होती है जो बच्चों के दुख-दर्द को अपना दर्द समझती है।
लखनऊ : बच्चे की बीमारी से परेशान माँ ने अपने ही बच्चे को केजीएमयू की 4 मंजिल की छत से फेंका और बच्चे की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी माँ को हिरासत में लिया। माँ का ऐसा रूप पहली बार देखा। जो अपने ही बच्चें की कातिल बन गई। माँ तो ममता की वो मूरत होती है जो बच्चों के दुख-दर्द को अपना दर्द समझती है।
[gallery ids="394572,394574,394575,394576"]