शिक्षक दिवस: निकाली गई 'कोरोना जागरूकता साइकिल रैली', देखें तस्वीरें

पूरा विश्व कोरोना की महामारी के दौर से गुजर रहा है। इस उपलक्ष्य में लोगों को इससे बचाव के नियमों को अपनाने और उनको जागरूक करने के लिए प्रदेश की राजधानी में आदिज्योति फाउंडेशन की ओर से 'टीचर्स डे' पर 'कोरोना जागरूकता साइकिल रैली' निकाली गई।

Update: 2020-09-05 07:05 GMT
शिक्षक दिवस: निकाली गई 'कोरोना जागरूकता साइकिल रैली', देखें तस्वीरें

लखनऊ: पांच सितंबर को पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस देश में हर साल भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। वह एक महान शिक्षक थे। इसके साथ-साथ वह स्वतंत्र भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति भी थे। 1954 में उन्हें 'भारत रत्न' से भी नवाजा गया था।

आदिज्योति फाउंडेशन की ओर से 'टीचर्स डे' पर 'कोरोना जागरूकता साइकिल रैली'

गौरतलब है कि पूरा विश्व कोरोना की महामारी के दौर से गुजर रहा है। इस उपलक्ष्य में लोगों को इससे बचाव के नियमों को अपनाने और उनको जागरूक करने के लिए प्रदेश की राजधानी में आदिज्योति फाउंडेशन की ओर से 'टीचर्स डे' पर 'कोरोना जागरूकता साइकिल रैली' निकाली गई।

[gallery ids="664997,664995,664996,664993,664991,664992,664990,664989"]

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News