UP Election 2022: विधानसभा चुनाव को लेकर हज़रतगंज चौराहे पर हुई सघन चेकिंग, देखें तस्वीरें

Lucknow News In Hindi: लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने राजधानी के हज़रतगंज चौराहे (Hazratganj Crossroads) पर एक सघन चेकिंग अभियान (intensive checking campaign) चलाया।

Published By :  Shashi kant gautam
Update: 2022-02-05 09:44 GMT

हज़रतगंज चौराहे पर वाहनों को चेक करती लखनऊ पुलिस: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Lucknow News In Hindi: विधानसभा चुनाव 2022 को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग लगातार कोशिशें कर रहा है। इसके लिए वह सभी राजनीतिक दलों परपैनी नज़र रख रहा है।


चुनाव नज़दीक आते ही बड़ी मात्रा में रुपयों का आदान-प्रदान होता है।


जिसको लेकर लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने हज़रतगंज चौराहे (Hazratganj Crossroads) पर एक सघन चेकिंग अभियान (intensive checking campaign) चलाया।


चेकिंग की वीडियोग्राफी भी

अभियान के दौरान लखनऊ पुलिस ने संदेह जनक गाड़ियों को रुकवाया और उनकी सघन चेकिंग की।


इस दौरान पुलिस की टीम (Police Team) पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी कर रही थी।


चेकिंग के दौरान ज़्यादातर गाड़ियों में में कुछ नहीं मिला, एक गाड़ी के थोड़ी चुनाव सामग्री मिली, जिसके लिए वाहन स्वामी से जानकारी प्राप्त करके चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।







taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News