अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- विकास कभी कभी जाति धर्म से हार जाता
एटा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एटा में प्रेस को संबोधित करते हुए हाल में हुए निकासी चुनावो में ईवीएम पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ईवीएम में बीजेपी जीती है और बैलट मे बीजेपी हारी हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते है कि विकास को वोट मिला है, कोई बताए कि पिछले 8 महीने में क्या विकास हुआ है?
सपा अध्यक्ष ने कहा कि, बीजेपी के अयोध्या में सरकारी हेलीकाप्टर से पुष्पक विमान से राम,लक्ष्मण और सीता को उतारने की भी आलोचना की। कहा विकास कभी कभी जाति और धर्म से हार जाता है।
अखिलेश ने कहा कि, कम्युनल फोर्सेज को बाहर रखना है इसके लिए ममता बनर्जी से भी बात हुई है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी यह काम करेगी ।
और क्या बोले अखिलेश
-गोमती रिवर फ्रंट को इंजीनियरो ने बहुत मेहनत कर बनाया है इससे अच्छा रिवर फ्रंट कही नही है। मैं गुजरात का भी रिवर फ्रंट देखने जाऊँगा।
-सरकारी हेलीकॉप्टर पर पुष्पक विमान में बैठाकर बीजेपी ने अयोध्या में राम, लक्ष्मण, सीता को उतार दिया। हमने भगवान कृष्ण को सैफई में तो मुद्दा नही बनाया।
-विकास कभी कभी जाति और धर्म से हार जाता है, समाजवादियों को कही न कहीं सोचना पड़ेगा कि जहां विकास में आगे है वहा जाति धर्म के कैसे समीकरण बनाना है उसका सोचना चाहिए।
-वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हुई। कलराज मिश्र, लखनऊ में तीन बार के मेयर और तमाम विधायक अपना वोट ढूंढते रहे परंतु नही मिला।
-केवल एक समुदाय के वोट उड़ा दिए गए ये मामूली बात नही है इसपर सोचना पड़ेगा।