UP News: CM योगी ने बिना नाम लिये अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- तुष्टिकरण वाले भी जा रहे धार्मिक स्थल
UP News: सीएम योगी ने निशाना साधते हुये कहा कि यह खुशी की बात है कि जो लोग पहले भारत की आस्था का सम्मान नहीं करते थे और वोट बैंक की राजनीति के तहत तुष्टिकरण की नीति अपनाते थे, वे अब प्रयागराज के त्रिवेणी महासंगम में डुबकी लगा रहे हैं।;
Newstrack : Newstrack - Network
Update:2025-01-28 17:18 IST
CM Yogi takes dig at Akhilesh Yadav (Photo: Social Media)
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि जो लोग पहले भारत की आस्था का सम्मान नहीं करते थे और वोट बैंक की राजनीति के तहत तुष्टिकरण की नीति अपनाते थे, वे अब प्रयागराज के त्रिवेणी महासंगम में डुबकी लगा रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह अच्छी बात है कि अब वे लोग भी प्रयागराज में आकर स्नान कर रहे हैं, जो पहले भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक आस्थाओं का अपमान करते थे।" उन्होंने यह भी कहा, "प्रयागराज तो सबका है और इसकी आस्था भी सबकी है।"