चाचा शिवपाल को किनारे कर अखिलेश ने राम गोविन्‍द को बनाया नेता विपक्ष

Update: 2017-03-27 16:17 GMT

लखनऊ : यूपी में मिली अप्रत्याशित हार के बाद समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने चाचा और पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल यादव को दरकिनार करते हुए 8वीं बार विधायक बने अपने सबसे विश्वासपात्र राम गोविन्द चौधरी को विधानसभा में नेता विपक्ष बनाया है।

ये भी देखें :जानकारी बढ़ा लो : 403 नहीं 404 विधानसभा सीटें हैं यूपी में, बिना लड़ें बनता है MLA

प्रचंड मोदी लहर के बाद भी राम गोविन्द बलिया की बांसडीह सीट से विधायक बन सदन पहुचें हैं। राम गोविन्द पूर्व की सपा सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री रहे हैं।

छात्र राजनीति से निकले रामगोविन्द 1977 में तत्कालीन चिलकहर सीट से जनता पार्टी के टिकट पर विधायक चुन कर सदन पहुचें थे। राम गोविन्द मौजूदा सपा विधायकों में सबसे वरिष्ठ भी हैं।

Tags:    

Similar News