लोकसभा में गरजे शाह: ओवैसी को दिया तगड़ा जवाब, विपक्ष को लिया निशाने पर
गृह मंत्री ने कहा कि हमें जम्मू कश्मीर की स्थिति को समझना होगा। आर्टिकल 370 (Article 370) पर 17 महीने में विपक्ष हमसे हिसाब मांग रहा है। लेकिन 70 सालों तक राज करने वाले बताएं कि उन्होंने क्या किया।;
नई दिल्ली: आज लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि धारा 370 हटनी चाहिए था हमने हटा दी है। हम हर हिसाब देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि धारा 370 पर विपक्ष हमसे हिसाब मांग रहा है, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 70 सालों तक आपने क्या किया?
ओवैसी को दिया तगड़ा जवाब
वहीं इस दौरान गृह मंत्री ने AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या आप अफसरों को भी हिन्दू मुस्लिम के आधार पर बांटेंगे। उन्होंने कहा ओवैसी कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में मुसलमान अफसरों की संख्या कम है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या हिन्दू अफसर मुस्लिम नागरिक से बात नहीं कर सकता या फिर मुस्लिम अफसर हिंदू नागरिक से सवाल नहीं कर सकता? आप अफसरों को भी धर्म के आधार पर बांटेंगे।
यह भी पढ़ें: Valentine’s Day Special: भारत के इन राजनेताओं का इश्क, ढलती उम्र में किया प्यार
70 सालों तक राज करने वालों ने क्या किया
उन्होंने लोकसभा में धारा 370 और जम्मू कश्मीर के हालात पर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि हमें जम्मू कश्मीर की स्थिति को समझना होगा। आर्टिकल 370 (Article 370) पर 17 महीने में विपक्ष हमसे हिसाब मांग रहा है। लेकिन 70 सालों तक राज करने वाले बताएं कि उन्होंने क्या किया। पीढ़ियों तक राज करने वाले बताएं कि उन्होंने इतने दिनों तक क्या किया।
यह भी पढ़ें: भतीजे की घेरेबंदी पर ममता का पलटवार, बेटे का नाम उछालकर शाह को जवाब
सही समय पर राज्य का दर्जा मिलेगा वापस
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटनी चाहिए थी और हमने हटा दी। हम हर हिसाब देने को तैयार हैं। गृह मंत्री ने कहा कि मैं एक बार फिर लोकसभा में कह रहा हूं कि उचित समय आने पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस मिलेगा। बता दें कि इससे पहले ओवैसी ने भी इस मामले में सवाल उठाए थे।
AIMIM सांसद ओवैसी ने कहा कि गृह मंत्री ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होगा, लेकिन इधर केंद्र वहां के कैडर को खत्म कर रही है। आखिर सरकार की मंशा क्या है?
यह भी पढ़ें: लद्दाख से सेना की वापसी पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल , नड्डा का पलटवार
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।