भविष्य में BJP चंद्रबाबू नायडू और जगनमोहन रेड्डी के साथ गठबंधन नहीं करेगी- राम माधव

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा, कि चंद्रबाबू नायडू की सरकार विफल हो चुकी है कुछ महीनों पहले ही चंद्रबाबू नायडू पीएम मोदी की तारीफ करते थे। अब वह राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं।

Update:2018-12-22 20:16 IST

विशाखापट्टनम : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा, कि चंद्रबाबू नायडू की सरकार विफल हो चुकी है कुछ महीनों पहले ही चंद्रबाबू नायडू पीएम मोदी की तारीफ करते थे। अब वह राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं।एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में राम माधव ने कहा वाजपेयी सरकार को देखिए। डीएमके साथ आई थी। फिर यूपीए का हिस्सा बन गई थी। भारत में ये चीजें होती रहती हैं। हम गठबंधन बनाने के इच्छुक हैं। हम गठबंधन के विरोधी नहीं हैं। हमने गठबंधन धर्म का पालन किया।

यह भी पढ़ें ......उमर अब्दुल्ला का राम माधव को चैलेंज- साबित करो PAK से लिंक या मांग लो माफी

राम माधव ने कहा कि आंध्र प्रदेश में दोनों प्रमुख क्षेत्रीय दल भ्रष्ट हैं और भारतीय जनता पार्टी राज्य में तीसरा विकल्प बन रही है। भविष्य में बीजेपी कभी भी चंद्रबाबू नायडू और जगनमोहन रेड्डी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें ......त्रिपुरा की जीत के पीछे PM की मेहनत, जनता का आशीर्वाद : राम माधव

राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा,नायडू ने राजनीतिक मजबूरी के कारण कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है।राम माधव ने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की हार से चिंतित नहीं है। हमारे पास 2014 में हिंदी भाषी राज्यों की लगभग सभी सीटें हैं।हम तमिलनाडु में गठबंधन करेंगे। इन राज्यों ने कांग्रेस को लंबे समय पहले खारिज कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें ......जनता ने पीएम मोदी के विकास के कार्यों पर मुहर लगाई, हमें बहुमत मिलेगा : राम माधव

राम माधव ने कहा,हमारे लिए दक्षिण और पूर्वी भारत महत्वपूर्ण है।हम कोशिश कर रहे हैं कि केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अपनी ताकत को मजबूत करें।

यह भी पढ़ें ......कश्मीर वार्ता शांति के लिए, आतंकवाद से सेना निपटेगी : राम माधव

माधव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमेशा सरहद पार से राजनीति को प्रभावित करने की कोशिश की जाती रही है। यहां तक की पहले प्रधानमंत्री नेहरू को शेख अबदुल्ला को जेल में डालने का फैसला लेना पड़ा था। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में बीजेपी जम्मू कश्मीर में सरकार बनाएगी।

Tags:    

Similar News