गधे वाले बयान पर बोले अखिलेश- नहीं पता था, पीएम मेरी बातों को ले लेंगे इमोशनली

Update: 2017-02-24 06:25 GMT

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अयोध्या में एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि पीएम मेरी बात को इमोशनली ले लेंगे। मन की बात छोड़िए, अब तो काम की बात कीजिए। आपने हमारी हर योजना का मजाक बनाया, हमने कुछ नहीं कहा। आपने देश को बुलेट ट्रेन के सपने दिखाए, लेकिन हमने यूपी में चार जगह मेट्रो बनाई। 2019 लोकसभा चुनाव में जनता दोबारा मोदी जी को सत्ता में नहीं आने देगी और हार की शुरुआत यूपी से होगी।

यह भी पढ़ें...गुजराती ‘गधे’ तो बहाना, PM ‘मोदी’ हैं निशाना: अखिलेश भैया बोले- बच्चन जी! ‘प्लीज डोंट डू दिस’

बुआ कभी भी मना सकती हैं रक्षाबंधन: अखिलेश

-समाजवादी लोगों ने कभी भेदभाव नहीं किया। बीजेपी ने बिजली को भी धर्म में बांट दिया।

-2019 में मोदी जी को किसी भी कीमत पर जनता आने नहीं देगी और इसकी शुरुआत यूपी से होगी।

-बीजेपी वाले बताएं त्योहारों पर भेदभाव कैसे करते हैं। हम गंगा किनारे वाले और हमारा क्षेत्र भी गंगा किनारे वाला है।

-पीएम मां गंगा की कसम खाकर बताएं कि काशी में कितनी बिजली आती है।

-हमारी बुआजी से भी सावधान रहना। वो कभी भी बीेजेपी के साथ रक्षाबंधन मना सकती हैं।

-पहले भी बुआ तीन बार रक्षाबंधन मना चुकी हैं। बीएसपी सपा को रोकना चाहती है, बीजेपी को नहीं।

और क्या बोले सीएम अखिलेश ?

-सपा सरकार दोबारा सत्ता में आते ही किसान बीमा को एक लाख रुपए से 5 लाख रुपए करेगी।

-खाना जल्दी बनाने के लिए प्रेशर कुकर भी देंगे। आने वाले समय में बिजली व्यवस्था बेहतर करेंगे।

-सरकार ने लखनऊ और कानपुर में भी बहुत काम किया है। लोहिया और आदर्श गांव पर पीएम बहस करें।

 

Tags:    

Similar News