'लाहौर नहीं, लखनऊ तक होता पाकिस्तान का बॉर्डर', पूर्व सांसद अदीब के विवादित बयान से मचा हंगामा
New Delhi News : वक्फ बिल संशोधन के विरोध में दिल्ली में बैठक में राज्यसभा के पूर्व सांसद ने एक विवादित बयान दे दिया है, जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया है।;
New Delhi News : वक्फ बिल संशोधन के विरोध में दिल्ली में बैठक में राज्यसभा के पूर्व सांसद ने एक विवादित बयान दे दिया है, जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि हमने नेहरू और गांधी को माना है, यदि जिन्ना की मान लिया होता तो आज पाकिस्तान का बॉर्डर लाहौर नहीं, लखनऊ तक होता। हुकूमत को हमारा एहसान मानना चाहिए।
वक्फ संसोधन बिल के विरोध में दिल्ली में एक बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सहित तमाम संगठनों के पदाधिकारी और बुद्धिजीवी शामिल हुए थे। बैठक में तकरीरें या कहें भाषण हो रहे थे, जिसमें डर दिखाया जा रहा था कि वक्फ संशोधन बिल के आने से मुसलमानों की जमींनें छिन जाएंगी। इसी बैठक में राज्यसभा के पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब ने एक विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अस्सी साल का हो गया हूं और लगभग 50 साल सियासी गलियारों में घूम रहा हूं। आज हम अपने ही घर में गुनाहगार की तरह रह रहा हूं, अब देशद्रोही भी हो गया हूं।
उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि हमने (मुसलमान) नेहरू और गांधी को माना है, यदि हमने जिन्ना को मान लिया होता, उनकी सुन ली होती, उनके साथ चले गए होते तो आज पाकिस्तान का बॉर्डर लाहौर तक नहीं, लखनऊ तक होता। उन्होंने कहा कि हमने जिन्ना को ठुकरा दिया, लियाकत अली खान की नहीं सुनी और हमने आजाद को माना। उन्होंने कहा कि हुकूमत को समझना चाहिए, हमारा अहसान मानना चाहिए, जो हम जिन्ना के साथ नहीं गए।
हम अपनी लड़ाई कानूनी तरीके से करेंगे
पूर्व सांसद यही नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि हमने पाकिस्तान को मुक्तसर कर दिया और तुम हम पर जुल्म करते हो और सजा देते हो। हमारे घरों पर बुलडोजर चलाए जाते हैं। हमारे मदरसों और मस्जिदों पर सरकार कब्जा करना चाहती है। हम इसलिए नहीं बोल रहे, क्योंकि हम अपनी जिंदगी के लिए जीते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज हमारी हैसियत नहीं रह गई हैं, एक जमाना था जब सियासी जमातें कहती थीं, कि कहीं मियां नाराज न हो जाएंगे। आज हमारी औकात पर हमला हो रहा है। हम अपनी लड़ाई कानूनी तरीके से लड़ेंगे।
बता दें कि पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब जिस समय ये बात कह रहे थे, उस दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी, जनरल सेक्रेटरी फजलुर्रहीम मुजद्दिदी, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, सपा नेता एवं रामपुर से सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी, राज्यसभा सांसद सैय्यद नसीर हुसैन और अमरैन महफूज रहमानी सहित तमाम दिग्गज मंच पर बैठे हुए थे।