बंगाल में बवाल, CM ममता ने हिंसा के खिलाफ निकाला मार्च
शहर के प्रमुख बुद्धिजीवियों के साथ ममता बनर्जी ने बेलाघाटा में गांधी भवन से मार्च निकाला और लगभग 6 किमी की दूरी तय करके शहर के उत्तरी हिस्से में श्यामबाजार फाइव-प्वाइंट क्रॉसिंग तक पहुंची।;
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को शहर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ के खिलाफ मार्च निकाला।
ये भी देंखे:पूर्व तैराकी चैंपियन की सड़क दुर्घटना में मौत
शहर के प्रमुख बुद्धिजीवियों के साथ ममता बनर्जी ने बेलाघाटा में गांधी भवन से मार्च निकाला और लगभग 6 किमी की दूरी तय करके शहर के उत्तरी हिस्से में श्यामबाजार फाइव-प्वाइंट क्रॉसिंग तक पहुंची।
ये भी देंखे:विंग कमांडर अभिनंदन की यूनिट को ‘फाल्कन स्लेयर्स’ पट्टियों से नवाजा गया
मार्च में भाग लेने वाले तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़े जाने की घटना की निंदा की।
(भाषा)