गोरखपुर: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंच चुके हैं। आज यहां उनका आगमन हुआ। बता दें, सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। यहां 2:45 बजे मुख्यमंत्री गोरखपुर जे नेपाल क्लब जाएंगे। इसके बाद 3 से 4 बजे के बीच पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की श्रद्धांजलि सभा नेपाल क्लब में सीएम की मौजूदगी में शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: भावनात्मक रिश्ता जोड़ने के लिए कांग्रेस ने किया “हमारे राजीव” कार्यक्रम का आयोजन
फिर 4:40 बजे से 5 बजे के बीच अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस अस्थि कलश यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता और शहरवासियों के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।