योगी के मंत्री बोले- MLA, MP और अफसरों का होना चाहिए नार्को टेस्ट

Update:2017-09-16 18:43 IST

बलिया : योगी मंत्रीमंडल के सदस्य ओमप्रकाश राजभर ने बलिया में कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का नार्को टेस्ट होना चाहिये। वह स्वयं इस टेस्ट के लिये तैयार हैं। मंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश मे शराब बंदी के पक्षधर हैं वह भी चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में शराब बंदी हो।

ये भी देखें:HC ने खारिज की मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपियों की जमानत याचिका

शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी से उनकी दो बार मुलाकात हुई है। मोदी ने एक बार उनसे पूछा कि बिना धनबल के पार्टी कैसे चला पाते हो, इसपर हमने जवाब दिया कि भाजपा का जितना एक माह का खर्च है, उतना पैसा उनका समाज एक दिन में शराब पर खर्च कर देता है। इसके बाद पीएम ने शराब बंदी के पक्ष में अपनी भावना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह स्वयं उत्तर प्रदेश में शराब बंदी के पक्षधर हैं।

ये भी देखें:अर्जन सिंह की हालत नाजुक, रक्षामंत्री संग मोदी पहुंचे हॉस्पिटल

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मंत्री ने कहा सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का नार्को टेस्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नार्को टेस्ट होने के बाद सच्चाई सामने आ जायेगी। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये यह आवश्यक है।

 

 

Tags:    

Similar News