‘रेल गाड़ी’ को बना दिया ‘झेल गाड़ी’, रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को लेकर अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज
UP Politics : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक न्यूज की तस्वीर को पोस्ट करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने ‘रेल गाड़ी’ को ‘झेल गाड़ी’ बना दिया है।;
UP Politics : दिवाली के त्यौहार को लेकर स्टेशनों पर काफी भीड़ के कारण यात्रियों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक न्यूज की तस्वीर को पोस्ट करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने ‘रेल गाड़ी’ को ‘झेल गाड़ी’ बना दिया है।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, भाजपा सरकार ने ‘रेल गाड़ी’ को ‘झेल गाड़ी’ बना दिया है। उन्होंने आगे कहा कि रेलवे की टिकट खिड़की को झेलो, रेलवे की वेबसाइट के नख़रे झेलो, रेलवे के महादलालों को झेलो, रेलवे स्टेशन पर परेशानी झेलो, रेलवे प्लेटफ़ार्म पर भीड़ झेलो, ट्रेन में प्रवेश के लिए धक्कामुक्की झेलो, रिज़र्व सीट पर अनाधिकृत लोगों को झेलो, ट्रेन के अंदर चोरी के डर को झेलो… यात्री कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
भीड़ के कारण स्टेशन पर मच गई थी भगदड़
बता दें कि त्यौहारों को लेकर लखनऊ हो या दिल्ली, मुंबई हो या कोलकाता, लगभग सभी स्थानों पर काफी भीड़ देखी जा रही थी। भीड़ के कारण अभी मुबंई स्टेशन पर भगदड़ भी मच गई थी, इसमें कई यात्री घायल भी हो गए था। यह स्थितियां हर बार देखने को मिलती है, लेकिन सुविधाओं का हमेशा अभाव देखा जाता है। हालांकि रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाएं जाने की घोषणा की जाती है, लेकिन यात्रियों की संख्या को देखते हुए ये नाकाफी है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं।