Maharashtra Elections: बीच चुनाव गठबंधन में रार! नवाब मलिक ने भाजपा को लेकर कह दी ये बात, अब क्या करेंगे अजीत पवार?
Maharashtra Elections: नवाब मलिक ने कहा, जहां तक भाजपा का सवाल है, अजित पवार ने उनके साथ राजनीतिक समझौता कर लिया है। न तो एनसीपी और न ही नवाब मलिक विचारधारा से समझौता करते हैं।
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। भाजपा, सपा, कांग्रेस, शिवसेना सहित हर पार्टी अपनी जीत का जुगाड़ फिट करने में जुटी है। वहीं सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन की पार्टियों में थोड़ा बहुत मनमुटाव भी देखने को मिल रहा है। अब यह मनमुटाव चुनाव में किसको कितना नुकसान पहुंचाएगा यह तो 23 नवंबर को मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा।
बता दें कि महाराष्ट्र में कुछ ऐसी सीटें और कुछ ऐसे प्रत्याशी हैं। जिनको लेकर दोनों गठबंधनों (महायुति और महा विकास अघाड़ी) में टकराव की स्थिति देखी जा रही है। इससे गठबंधन को नुकसान भी हो सकता है। यही नहीं अब ऐसी स्थिति भी बन गई है कि गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के लिए प्रचार करने से भी मना किया जा रहा है।
लोगों का विश्वास और समर्थन हमारे साथ है
भाजपा की ओर से एनसीपी अजित गुट के मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी नवाब मलिक के लिए प्रचार करने से मना किया गया है। इस पर एनसीपी नेता और मानखुर्द शिवाजी नगर से प्रत्याशी नवाब मलिक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर भाजपा या शिवसेना का शिंदे गुट मेरा विरोध कर रहा है तो यह हमारे लिए कोई चिंता की बात नहीं है। ऐसा होने की मुझे उम्मीद है। चाहे भाजपा हो या शिवसेना, जो मेरा विरोध करे, लोगों का विश्वास और समर्थन हमारे साथ है। हम दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में जीतेंगे। नवाब मलिक ने कहा, जहां तक भाजपा का सवाल है, अजित पवार ने उनके साथ राजनीतिक समझौता कर लिया है।
हमारी विचारधारा स्पष्ट है
न तो एनसीपी और न ही नवाब मलिक विचारधारा से समझौता करते हैं। हमारी विचारधारा स्पष्ट है, हम धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक चुनावों का सवाल है, मुकाबला कड़ा है। लेकिन यह भी स्पष्ट है कि महाराष्ट्र में अजित पवार के बिना कोई सरकार नहीं बन सकती। उन्होंने कहा, जिस मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी ने मुझे टिकट दिया है, वहां शिंदे सेना के उम्मीदवार सुरेश पाटिल हैं और भाजपा उनका समर्थन कर रही है। ठीक यही स्थिति मेरी बेटी के निर्वाचन क्षेत्र में भी है।