योगी जी को चाहिए अंडर 40 पुलिसकर्मी, डेढ़ साल बाद आई याद

Update: 2018-07-05 15:39 GMT

लखनऊ: यूपी में योगी सरकार को बने लगभग डेढ़ साल हो रहा है। लेकिन सीएम योगी आदित्‍यनाथ के सुरक्षा घेरे में बदलाव का ख्‍याल सुरक्षा विभाग को डेढ़ साल बाद आ रहा है। अब सीएम के सुरक्षा घेरे में शामिल 40 की उम्र पार कर चुके दीवान, दरोगा और इंस्‍पेक्‍टर को हटाया जाएगा। इनकी जगह पर अंडर 40 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। सूबे का सुरक्षा विभाग सीएम के लिए नए सुरक्षा चक्र का ब्‍लू प्रिंट तैयार कर रहा है। इतना ही नहीं अब सीएम के सुरक्षा घेरे में सारे चेहरे युवा ही होंगे।

ये भी देखें: 60 करोड़ की GST चोरी, ऐसे पकड़ में आए आरोपी

डीजीपी को भेजा प्रस्‍ताव

अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा विजय कुमार ने डीजीपी को एक प्रस्‍ताव भेजा है। इसमें लिखा है कि सूबे के सीएम को व्‍याप्‍त गंभीर जीवनभय के मद्देनजर उनकी सुरक्षा व्‍यवस्‍था को सुदृढ़ किए जाना अति आवश्‍यक है। इसके लिए पुलिस विभाग के चुस्‍त-दुरूस्‍त पुलिसकर्मियों की आवश्‍यकता है। वर्तमान में सीएम के राजधानी से बाहर के अत्‍यधिक भ्रमणों और कार्यक्रमों के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों की कार्यदक्षता आंकी गई, जो कम निकली। इसीलिए अब सीएम के सुरक्षा चक्र में अंडर 40 के पुलिसकर्मी की तैनात किए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश की विभिन्‍न पुलिस इकाइयों से पुलिकर्मियों का साक्षात्‍कार लेकर उनका चयन किया जाए।

ये भी देखें:इन 10 बॉलीवुड हसीनाओं ने शादी के बाद छोड़ दी एक्टिंग, यहां देखें पूरी लिस्ट

Similar News