MCD चुनाव: कांग्रेस स्टेट प्रेसिडेंट अजय माकन ने दिया पद से इस्तीफा, AAP में भी घमासान

Update:2017-04-26 13:36 IST
MCD चुनाव: कांग्रेस स्टेट प्रेसिडेंट अजय माकन ने दिया पद से इस्तीफा, AAP में भी घमासान

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अजय माकन ने बुधवार (26 अप्रैल) को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। माकन ने कहा कि वह एक साल तक कोई पद नहीं लेंगे और पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने वापसी की है लेकिन उन्हें इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। माकन ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के साथ उसकी विचारधारा से जुड़े हैं और ऐसे में वह पार्टी की सेवा करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमिशन को ईवीएम पर जांच करनी चाहिए। अगर हम ईवीएम पर भरोसा नहीं कर सकते तो चुनाव आयोग पर भरोसा करना होगा।

इससे पहले बुधवार को ही दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने कहा था कि बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस को जोरदार कैंपेन करना चाहिए था। शीला दीक्षित ने आरोप लगाया कि पार्टी ने चुनाव प्रचार में उनकी सहायता लेने से भी इंकार कर दिया था।

यह भी पढें ... MCD चुनाव: जीत पर बोले अमित शाह- दिल्ली की जनता ने आगे बढ़ाया BJP का विजयरथ

अजय माकन ने शीला दीक्षित के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि हम नतीजों पर मंथन करेंगे। शीला दीक्षित और संदीप दीक्षित पिछले दो साल से मुझपर हमला कर रहे हैं लेकिन मैं नाराजगी में उनको जवाब नहीं दूंगा। अजय माकन ने कहा कि शीला दीक्षित को मैं अपना मेंटर मानता हूं। उनके बेटे जैसा हूं। उनके बयानों पर जवाब नहीं दूंगा और कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी के लिए काम करता रहूंगा।

यह भी पढें ... MCD चुनाव: फिर ‘कमल’ खिलने से BJP मस्त, केजरीवाल की AAP पस्त

इसके अलावा आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अलका लांबा ने अपने इलाके में पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारण इस्तीफे की पेशकश की है। बता दें कि अलका लांबा दिल्ली के चांदनी चौक इलाके से विधायक हैं। केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने एमसीडी चुनाव में आप की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हुए कहा कि यह मोदी लहर नहीं ईवीएम लहर है।







गौरतलब है कि एमसीडी के 272 में से 270 वार्डों के लिए 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। दो वार्डों में उम्मीदवारों की मौत के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए थे।







Tags:    

Similar News