त्रिवेंद्र सरकार ने बदला जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम, अब अटल जी के नाम पर होगा

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने अब देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मंजूरी दे दी है।

Update: 2018-11-25 08:30 GMT

देहरादून: उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने अब देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मंजूरी दे दी है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नागरिक उड्डयन विभाग भारत सरकार को आगामी विधानसभा में संकल्प पास कराकर हवाई अड्डे का नाम बदलने के लिए भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण को लेकर बोले डिप्टी सीएम, कोर्ट के फैसले में देरी से नाखुश हैं लोग

जी हां, ये बात सही है कि अब जल्द ही देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम से जाना जाएगा। वहीं, एयरपोर्ट के नाम बदलने को लेकर अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। बता दें, बीजेपी से पहले कांग्रेस ने भी इस एयरपोर्ट का नाम बदलने को लेकर एक प्रस्ताव केंद्र सरकार भेजा था, जिसका जवाब अब तक नहीं आया है। कांग्रेस जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम आदि गुरु शंकराचार्य के नाम पर रखना चाहती थी।

यह भी पढ़ें: अयोध्या विवाद: शिवपाल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, बोले- विवादित स्थल पर नहीं बनना चाहिए मंदिर

यह भी पढ़ें: अयोध्या: धर्मसभा में 2 लाख लोगों के पहुंचने की क्या है हकीकत, देखें तस्वीरें

Tags:    

Similar News