Awadhesh Prasad on Milkipur By-election: गुंडई, धांधली के बावजूद सपा प्रत्याशी की होगी जीत, सांसद अवधेश प्रसाद ने जताया भरोसा

Awadhesh Prasad on Milkipur By-election: सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर अपने विश्वास का इजहार करते हुए कहा कि इस चुनाव में लाखों गुंडई और धांधली के बावजूद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद जीतेंगे।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-07 16:28 IST

Faizabad MP Awadhesh Prasad (Photo: Social Media)

Awadhesh Prasad on Milkipur By-election: समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर अपने विश्वास का इजहार करते हुए कहा कि इस चुनाव में लाखों गुंडई और धांधली के बावजूद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद जीतेंगे।

सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि इस उपचुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर उन्हें नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा, “हमारे कर्मठ कार्यकर्ता को बेरहमी से मारा गया है, उनकी पीठ पर पड़ी लाठियां संविधान की पीठ पर पड़ी हैं। यह सिर्फ हमारे कार्यकर्ताओं के साथ नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान के साथ हो रहा है।”

सपा ने लगाये गड़बड़ी के आरोप

सपा ने मिल्कीपुर में मतदान के दौरान सत्ताधारी दल के इशारे पर गड़बड़ी होने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। पोलिंग एजेंटों को मतदान कक्ष से निकालने, पुलिस अफसरों के मतदाताओं की आईडी चेक करने, दर्जनों पोलिंग स्टेशनों पर बीजेपी द्वारा फर्जी वोटिंग कराने और चुनाव को प्रभावित करने की शिकायत चुनाव आयोग ने की थी। सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मिल्कीपुर में चुनाव के दौरान धांधली करने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया था।

मिल्कीपुर रिकॉर्डतोड़ मतदान

मिल्कीपुर उपचुनाव में रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ है। शाम 5 बजे तक 65.25% वोटिंग दर्ज की गई, जो 2022 के 59.95% मतदान के मुकाबले काफी अधिक है। इस बार मतदाताओं ने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 

Tags:    

Similar News