Parvesh Verma Ke Beti: प्रवेश वर्मा की बेटियों के चेहरे खिलखिलाएं, बोलीं- दिल्ली ने झूठ को जीतने नहीं दिया
Parvesh Sahib Singh Verma Daughters: प्रवेश वर्मा भारतीय जनता पार्टी के एक दिग्गज राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। इस सीट पर उन्हें अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़ा किया गया था।;
Delhi Assembly Election Result 2025: 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली में वापसी होने रही है। अब तक बीजेपी ने अन्य पार्टी से लगातार बढ़त बनाई हुई है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों को तगड़ा झटका लगा है। यहां तक कि खुद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली विधानसभा चुनाव हार गए हैं। उन्हें नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने हार का मुंह दिखाया है।
प्रवेश वर्मा भारतीय जनता पार्टी के एक दिग्गज राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। वहीं, पापा की इस जीत पर उनकी बेटियों में जश्न का माहौल है। प्रवेश के तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटियां और एक बेटा है। उनकी बेटियों का नाम सानिधी और त्रिशा वर्मा है और बेटे का नाम शिवेन सिंह है। आइए जानते हैं उनकी बेटियों के बारे में।
प्रवेश वर्मा की बेटियों ने क्या कहा (Parvesh Sahib Singh Verma Daughters)
पापा की जीत से खुश सानिधी ने मीडिया से कहा कि मैं सभी दिल्लीवासियों का धन्यवाद करना चाहूंगी। आज पापा जो जीत रहे हैं, वो आप सबका प्यार, आशीर्वाद और समर्थन के साथ जीत रहे हैं। वहीं, आप की हार पर उन्होंने कहा कि अगर कोई 11 साल झूठ बोलकर सरकार चलाएगा, लोगों को फुसलाने और उनकी बातें नहीं सुनेगा तो लोग एक बार उसे चांस दे सकते हैं, लेकिन दूसरी बार नहीं। ये गलती दिल्लीवाले नहीं करेंगे। हमारी जो दिल्ली में बहुमत से सरकार बनी है, वो बहुत ही एक्सपेक्टेड थी।
वहीं, उनकी दूसरी बेटी ने कहा कि दिल्ली वाले समझ गए हैं कि कौन उनका मजाक उड़ा रहा है और कौन उनकी भावना के साथ खेल रहा है। इस बार दिल्ली ने झूठ को विक्टरी नहीं दी।
कौन हैं प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (Parvesh Sahib Singh Verma Kon Hai)?
बता दें प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं और महरौली से विधायक के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। वहीं, प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा (Sahib Singh Verma) भी दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वहीं, उनके चाचा आजाद सिंह भी उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर थे और 2013 के विधानसभा चुनाव में मुंडका विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था।