Kumar Vishwas on Delhi Election Result: केजरीवाल पर बोले कुमार विश्वास, इस निर्लज्ज आदमी के लिए कोई सहानुभूति नहीं

Kumar Vishwas on Delhi Election Result: कुमार विश्वास ने कहा, “करोड़ों लोगों नौकरियां छोड़कर आए थे, दुश्मनियां ली थीं।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-08 16:50 IST

kumar vishwas

Kumar Vishwas on Delhi Election Result: दिल्ली चुनाव के नतीजों पर कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को जमकर खरी खोटी सुनाई है। कुमार विश्वास ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर कहा, ’मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे। मुझे उस निर्लज्ज आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है, जिसने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है। उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है।“

कुमार विश्वास ने कहा, “करोड़ों लोगों नौकरियां छोड़कर आए थे, दुश्मनियां ली थीं। उन सब की हत्या एक आत्ममुग्ध आदमी ने, चरित्रहीन आदमी ने अपनी निजी महत्वकांक्षाओं की पूर्ति के लिए की। उसको ईश्वरीय विधान से दंड मिला। खुशी इस बात की भी है कि न्याय हुआ।“

सिसोदिया की हार

मनीष सिसोदिया की हार पर कुमार विश्वास ने कहा, जब हमें मनीष सिसोदिया के जंगपुरा से हारने की खबर मिली तो मेरी गैर-राजनीतिक पत्नी रो पड़ीं। क्योंकि हम 30 साल से उन्हें जानते थे। मनीष सिसोदिया दिल्ली की जंगपुरा सीट से करीब 600 वोटों से चुनाव हार गए हैं। कुमार विश्वास ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने बिना किसी का नाम लिए केजरीवाल पर निशाना साधा। विश्वास ने कैप्शन में लिखा, ’अहंकार ईश्वर का भोजन है।’ वीडियो में केजरीवाल कह रहे हैं, ’खुद को इतना शक्तिशाली मत समझो कि जिन्होंने हमें सिद्धियां दी हैं, उन्हीं को आप आंखें दिखाने लगो।’

Tags:    

Similar News