Delhi Election Result 2025: शराब नीति और पैसे के लालच में डूब गई 'आप' - अन्ना हजारे
Delhi Election Result 2025: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि आप इसलिए हार गई क्योंकि वह लोगों की निस्वार्थ सेवा करने की जरूरत को समझने में विफल रही और गलत रास्ता अपना लिया।;
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे- दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल (Photo- Social Media)
Delhi Election Result 2025: दिल्ली में भाजपा की शानदार जीत और आम आदमी पार्टी की करारी शिकस्त पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि "शराब नीति और पैसे पर फोकस करने की वजह से 'आप' डूब गई।"
कभी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में अरविंद केजरीवाल के गुरु रहे अन्ना हजारे ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उम्मीदवार का चरित्र साफ होना चाहिए और उसे त्याग के गुण पता होने चाहिए।
बता दें कि आम आदमी पार्टी अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान से ही जन्मी है। 2012 में केजरीवाल द्वारा आप पार्टी बनाने का निर्णय लेने के बाद हजारे और केजरीवाल के रास्ते अलग हो गए थे। इस चुनाव में स्थिति ये बनी है कि आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी हार गए हैं।
(Photo- Social Media)
क्या कहा हजारे ने
2011 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का नेतृत्व करने वाले हजारे ने महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि गांव में मीडिया से कहा कि शराब नीति के मुद्दे के साथ पैसा आया और वे (आप नेता) उसमें डूब गए। आप की छवि खराब हुई। लोगों ने अरविंद केजरीवाल को पहले स्वच्छ चरित्र और फिर शराब के बारे में बात करते देखा। हजारे ने कहा कि आप इसलिए हार गई क्योंकि वह लोगों की निस्वार्थ सेवा करने की जरूरत को समझने में विफल रही और गलत रास्ता अपना लिया। उन्होंने कहा, "पैसे ने फ्रंट सीट ले ली जिसने आप की छवि को नुकसान पहुंचाया और यह इसकी हार का कारण बनी।"
हजारे ने कहा कि आप की स्थापना के समय से ही वे राजनीति से दूर रहे थे। उन्होंने कहा - "मैं शुरू से ही यह कहता रहा हूं कि जब कोई चुनाव लड़ता है तो उम्मीदवार का चरित्र साफ और बेदाग होना चाहिए। उम्मीदवार को त्याग के गुण पता होने चाहिए और अपमान सहने की क्षमता होनी चाहिए। उम्मीदवारों में ये गुण लोगों का विश्वास जीतते हैं, जिन्हें लगता है कि उम्मीदवार उनके लिए कुछ करेगा। मैं यह कहता रहा, लेकिन वे (आप) इसे नहीं समझ पाए।"
हजारे ने कहा कि जब आरोप सामने आते हैं तो लोगों को यह बताना जरूरी है कि ये आरोप गलत हैं।