मेरठ:
विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा बैठक में बीएसपी नेता आपस में भिड़ गए। यही नहीं बैठक में जमकर बवाल भी हुआ। प्रशांत गौतम और योगेश वर्मा में जमकर नोक-झोंक भी हुई। कार्यकर्ताओं ने पश्चिमी यूपी कोर्डिनेटर अतर सिंह राव और मंडल कोर्डिनेटर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा काटा। पुतला दहन करते हुए होर्डिग में भी आग लगा दी।तीन नेताओं को बीएसपी से किया आउट
-देर रात तक चली वार्ता के बाद पूर्व सांसद शाहिद अखलाक, प्रशांत गौतम और कांति प्रसाद को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
-बता दे कि जनपद मेरठ में विधानसभा चुनाव में बीएसपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
-सातों सीटों में से कुछ सीटों पर तो दूसरे नंबर पर भी नहीं आ सकी है।
-हार की समीक्षा के लिए महासचिव और विधान परिषद सांसद नसीमुददीन सिद्दीकी हार की समीक्षा के लिए फूलबाग कॉलोनी स्थित कार्यालय में पहुंचे।
-उनके बोलते ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
-उत्तराखंड प्रभारी रहे प्रशांत गौतम और एमएलसी अतर सिंह राव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
-कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ऐसे प्रत्याशियों को लेन—देन कर टिकट दिया गया, जिनकी जीतने की हैसियत ही नहीं थी।
-मंच पर ही प्रशांत गौतम और योगेश वर्मा भिड़ गए।
-कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करते हुए अतर सिंह राव को निष्कासित करने की मांग की।
-बैठक में हाजी याकूब कुरैशी, इमरान याकूब, गजराज सिंह नागर, जिलाध्यक्ष अश्वनी जाटव रहे।
आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहना है पूर्व सांसदों का
क्या बोले पूर्व सांसद
-पूर्व सांसद शाहिद अखलाक ने कहा कि कुछ लोग पार्टी को तबाह करना चाहते हैं।
-उनके इशारे में पार्टी में काम करने वालों को बाहर किया जा रहा है।
-जिन लोगों की साजिश के लिए उन्हे निकाला गया है, वह 2019 का चुनाव लड़े। सबक सिखाया जाएगा।
-उन्होंने कहा कि वह बसपा सुप्रीमों के सामने बात को रखेंगे।
मायावती ने किया इन्हें तलब
-बसपा सुप्रीमों मायावती ने नसीमुददीन सिददीकी, योगेश वर्मा, हाजी याकूबी कुरैशी, प्रशांत गौतम, जिलाध्यक्ष समेत प्रमुख नेताओं को तलब किया है।