राज्यसभा चुनाव: मतदान से पहले कांग्रेस की बढ़ी चिंता, यहां छिपाएं कई विधायक
गुजरात के कुछ कांग्रेसी विधायकों को शनिवार को राजस्थान भेज दिया गया। वहीं कई विधायक जुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर नजर आये। जानकारी के मुताबिक, इन्हे आबू रोड स्थित वाइल्डविंड्स रिजॉर्ट में ठहराया गया।
नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपने विधायकों को टूटने से बचाने में जुट गयी है। इसके लिए गुजरात कांग्रेस के कई विधायकों को पार्टी ने राजस्थान में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। बता दें कि गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव होना है। ऐसे में कांग्रेस ने अपने विधायकों को राजस्थान के एक रिजॉर्ट में छिपाया हुआ है।
गुजरात कांग्रेस विधायकों को राजस्थान किया गया शिफ्ट
गुजरात के कुछ कांग्रेसी विधायकों को शनिवार को राजस्थान भेज दिया गया। वहीं कई विधायक जुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर नजर आये। जानकारी के मुताबिक, इन्हे आबू रोड स्थित वाइल्डविंड्स रिजॉर्ट में ठहराया गया।
चुनाव से पहले ही 8 विधायकों ने छोड़ी कांग्रेस
हालाँकि कांग्रेस दावा कर रही है कि कोई भी विधायक पार्टी से नाता नहीं तोड़ेगा। इस बारे में कांग्रेस विधायक गुलाब सिंह ने कहा कि जो विधायक कांग्रेस को धोखा देना चाहते थे, वह पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जिन विधायकों ने पार्टी से बगावत की उन्हें माफ़ नहीं किया जाएगा, उन्होंने जनादेश का अपमान किया है।
ये भी पढ़ेंः भारत-अमेरिका की बढ़ती दोस्ती से चीन बौखलाया, सीमा विवाद के बीच दी ये गीदड़भभकी
ये भी पढ़ेंः कर्नाटक में सियासी खींचतान तेज, BJP में बगावत की आशंका से बढ़ा संकट
राज्यसभा की 18 सीटों पर 19 जून को मतदान
बता दें कि राज्यसभा की 18 सीटों पर 19 जून को मतदान होने हैं, इनमे गुजरात की चार सीटो पर चुनाव होने हैं। वहीं यहां चुनाव से पहले ही कांग्रेस के आठ विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। बचे हो विधायकों को पार्टी ने रेजॉर्ट भेज दिया है। वहीं भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप भी लगाया है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।