सीएम कुमारस्वामी को उम्मीद- जल्दी खत्म होगा संकट, पीएम से मिलने की योजना नहीं

कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक नाटक के बीच सीएम एचडी कुमारस्वामी ने उम्मीद जताई कि मौजूदा संकट जल्दी ही टल जाएगा। सीएम ने बीजेपी पर उनकी सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगाए हैं। सीएम ने कहा, कांग्रेस-जदएस के संबंध मजबूत हैं और 2019 लोकसभा चुनाव दोनों साथ लड़ेंगे।

Update:2019-01-16 19:27 IST

नई दिल्ली : कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक नाटक के बीच सीएम एचडी कुमारस्वामी ने उम्मीद जताई कि मौजूदा संकट जल्दी ही टल जाएगा। सीएम ने बीजेपी पर उनकी सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगाए हैं।

ये भी देखें :कांग्रेस को झटका : ओडिशा के कार्यकारी अध्यक्ष का इस्तीफा, बीजद के पाले में

सीएम ने कहा, कांग्रेस-जदएस के संबंध मजबूत हैं और 2019 लोकसभा चुनाव दोनों साथ लड़ेंगे।

कुमारस्वामी ने कहा, मोदी से मिलने की कोई योजना नहीं है। कांग्रेस का कोई मंत्री इस्तीफा नहीं दे रहा है।

ये भी देखें :कर्नाटक में करवटें बदल रही राजनीति, निर्दलीय के बाद 5 विधायक और दे सकते हैं इस्तीफ़ा

उन्होंने कहा, वह और उनके विधायक भागवा पार्टी के बहकावे में नहीं आएंगे और मौजूदा गतिरोध एक-दो दिन में खत्म हो जाएगा।

Tags:    

Similar News