नई दिल्ली। दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशू प्रकाश से पिछले सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर मारपीट के आरोपी विधायक अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल की जमानत की अर्जी तीस हजारी कोर्ट ने शुक्रवार को जबकि आप के ही एक विधायक ने विवादित बयान दिया और कहा कि जो अधिकारी काम नहीं करते उनकी पिटाई होनी चाहिए।
दिल्ली पुलिस ने दो दिन के लिए विधायकों की कस्टडी की अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज़ कर दिया। इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक ने एक विवादित बयान दे दिया।
उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान ने अरविंद केजरीवाल की रैली में कहा कि जो भी अधिकारी काम नहीं करते हैं, उनकी पिटाई ही होनी चाहिए। जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तभी से बीजेपी और एलजी की तरफ से अड़ंगा लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी जनता के काम में अड़ंगा लगाते हैं वो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। सीएम अरविंद केजरीवाल के घर दिल्ली पुलिस की जांच पर तिलमिलाई आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है।
आप प्रवक्ता संजय सिंह और आशुतोष ने दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरीके से जांच की जा रही है, उससे लगता है जैसे पुलिस किसी हत्या की तहकीकात कर रही हो।
संजय सिंह ने कहा कि यह सरकार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है जो कुछ भी कर सकती है। इनका मकसद अराजकता फैलाना है। जिन आप विधायकों की पिटाई की गई, उस पर अब तक कुछ नहीं किया गया है। इसके विरोध में आप शनिवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।