पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान मरने वालों को 50-50 लाख दे सरकार: RLD नेता अनिल दुबे
लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में इलेक्शन ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों व पत्रकारों की मृत्यु के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदेश सरकार से देने की मांग की है।
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांगी की है कि कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए 2 मई को होने वाले पंचायत चुनाव की मतगणना में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ड्यूटी कर रहे अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों व कवरेज कर रहे पत्रकारों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पूरा सुरक्षा कवच प्रदान करे और यदि सुरक्षा देने में जरा भी असमर्थता लगे तो पंचायत चुनाव की मतगणना स्थगित करने का फैसला ले।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के नाम पर सरकार लगातार लापरवाही कर रही है। प्रदेश के तीन विधायक, सैकड़ों कार्यकर्ता, 100 से अधिक प्रत्याशी व जनता इन पंचायत चुनावों की भेंट चढ़ चुके हैं। कोरोना के भीषण संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों, शिक्षकों कर्मचारियों व पत्रकारों के जीवन कि सुरक्षा के मानक पूरे होने पर ही मतगणना कराने का निर्णय सरकार को करना चाहिए, लोगों का जीवन सुरक्षित रहना चाहिए मतगणना तो कभी भी हो जायेगी।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।