ओवैसी का सियासी इंजेक्शन, पूछा- RSS और BJP के लोग क्यों लेते हैं इंसुलिन ?
ओवैसी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के लोग इंसुलिन लेना बंद करें, क्योंकि यह कैटिल के पैनक्रियाज से बनती है। यही नहीं, उन्होंने कहा कि RSS और BJP के लोग लेदर के जूते और बेल्ट पहनना छोड़ दें। ओवैसी गौरक्षा के नाम पर कुछ जगहों पर पिटाई के मामलों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।;
लखनऊ: आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्ददीन ओवैसी ने गुजरात में दलितों पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि मुल्क में एक नया कानून बन गया है। यदि आप जानवर की चमड़ी उधेड़ेंगे तो आपकी चमड़ी उधेड़ दी जाएगी।
इंसुलिन के बहाने हमला
-ओवैसी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के लोग इंसुलिन लेना बंद करें, क्योंकि यह कैटिल के पैनक्रियाज से बनती है।
-यही नहीं, उन्होंने कहा कि RSS और BJP के लोग लेदर के जूते और बेल्ट पहनना छोड़ दें।
-ओवैसी गौरक्षा के नाम पर कुछ जगहों पर पिटाई के मामलों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
सावरकर ने कहा था, तिरंगा कभी हिंदुस्तान का झंडा नहीं बन सकता
-ओवैसी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि वजीरे आजम ने ऐलान किया है कि तिरंगा यात्रा होगी। यह तिरंगा एक मुसलमान ने बनाया था।
-उन्होंने भाजपा और आरएसएस से सवाल किया कि वे सावरकर की वर्षगांठ क्यों मनाते हैं, जबकि विनायक दामोदर सावरकर ने एक बयान में कहा था कि यह तिरंगा कभी हिंदुस्तान का झंडा नहीं बन सकता।
हिंदुस्तान का सबसे बड़ा टेररिज्म गांधी का कत्ल
-ओवैसी ने कहा कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा टेररिज्म का वाकया महात्मा गांधी का कत्ल था।
-गांधी के कत्ल में नाथूराम गोडसे के साथ सावरकर भी पकड़े गए तो उन्हें छुड़ाने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पूरे देश से पैसा जुटाया।
-इस पर सरदार पटेल ने कहा था कि तुम गलत कर रहे हो।
और क्या बोले ओवैसी
-मुजफ्फरनगर कांड के बाद यूपी में ला एंड आर्डर जैसी कोई चीज नहीं है। बस यह है कि ओवैसी को यूपी में जलसे की परमिशन मत दो।
-मथुरा में लाइट लगवाकर और राशन की दुकानें खुलवाकर जमीन कब्जा करायी गयी।