AIMIM चीफ ओवैसी बोले- योगी महंत है या सीएम, समझ से है परे

Update:2017-10-28 19:25 IST

फिरोजाबाद: यूपी में जैसे ही निकाय चुनावों की तारीख का एलान हुआ, राजनीति गर्मी का पारा भी गरम होता दिखाई दे रहा है। शनिवार को एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित की। जिसमे उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सूबे के सीम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा।

ओवैसी ने कहा कि यूपी में एक महंत को मुख्यमंत्री बना दिया गया है। मुझको ये समझ में नही आता कि योगी एक महंत है या मुख्यमंत्री है।

यह भी पढ़ें...असदुद्दीन ओवैसी बोले- ताज में नहीं अपने दिमाग में झाड़ू लगाए योगी

ताजमहल में पूजा करने के मुद्दे पर बोलते हुआ उन्होंने कहा कि अब तो बीजेपी वाले कह रहे है कि ताज में पूजा होंनी चाहिए। ये पता नही अब क्या क्या करेंगे।

ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए सपा और बीजेपी का गठजोड़ बताया।

Tags:    

Similar News