राहुल और सोनिया गांधी गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को एक निजी दौरे पर गोवा पहुंचे। राज्य के एक पार्टी पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। कांग्रेस के दोनों ही नेताओं के कार्यक्रम गुप्त रखे गए हैं और ऐसी उम्मीद है कि यह दोनों ‘अगले तीन दिन’ तक गोवा में रहेंगे।

Update:2019-01-27 10:02 IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को एक निजी दौरे पर गोवा पहुंचे। राज्य के एक पार्टी पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। नाम न जाहिर करने की शर्त पर पीटीआई-भाषा से बात करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस के दोनों ही नेताओं के कार्यक्रम गुप्त रखे गए हैं और ऐसी उम्मीद है कि यह दोनों ‘अगले तीन दिन’ तक गोवा में रहेंगे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ वे दोनों गोवा के एक पांच सितारा होटल में ठहरे हैं।' गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता सुनील कवठनकर ने इन दोनों के दौरे की पुष्टि की और कहा कि दोनों नेता गोवा प्रवास के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों से नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ यह पूरी तरह से एक निजी दौरा है।'

ये भी पढ़ें...हिंदू-मुसलमान, हिंदू सिख की लड़ाई कराते हैं मोदी: राहुल गांधी

Tags:    

Similar News