Pappu Yadav: पप्पू यादव को फिर मिली लॉरेंस के नाम से धमकी

Pappu Yadav: अब एक बाद फिर से सांसद को जान से मारने की धमकी मिली है। पिछले मामले में पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति को बाद में पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया था। वहीं पप्पू यादव के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Report :  Network
Update:2024-11-30 14:53 IST

Pappu Yadav (Pic:Social Media)

Pappu Yadav: पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मे कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर जान से मार दिया जाएगा। बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी में कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोग पप्पू यादव के काफी करीब पहुंच चुके हैं और कभी भी उनकी हत्या की जा सकती है। कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर जान से मार दिया जाएगा।

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक व्यक्ति से पप्पू यादव को पहले भी इसी तरह की धमकी मिली थी। अब एक बाद फिर से सांसद को जान से मारने की धमकी मिली है। पिछले मामले में पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति को बाद में पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया था। वहीं पप्पू यादव के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

धमकी के बाद गिफ्ट मिली थी लैंड क्रूजर

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी उन्हें घमकी मिली थी। पप्पू यादव को लगातार मिल रही धमकियों के बाद उनके एक करीबी दोस्त ने उन्हें बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट में दी थी। यह लैंड क्रूजर पप्पू यादव के पुर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय में 25 नवंबर की देर रात पहुंची थी। इसके बाद पप्पू यादव ने ऐलान किया कि जो लैंड क्रूजर गाड़ी उन्हें गिफ्ट में मिली है उसे रॉकेट लांचर भी नहीं उड़ा सकता है।

घर की सुरक्षा बढ़ाई

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या के बाद से पप्पू यादव को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। यही नहीं पूर्णिया में स्थित पप्पू यादव के आवास अर्जुन भवन को उड़ाने तक की धमकी दी गई है। प्रशासन ने पूर्णिया में पप्पू यादव के आवास अर्जुन भवन की सुरक्षा बढ़ा दी है। पप्पू यादव की सुरक्षा की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। पिछले दिनों उनके आवास पर आर्म्स डिटेक्टर डोर लगाया गया। यही नहीं पप्पू यादव के आवास में किसी को भी बिना तलाशी आवास में घुसने की परमिशन नहीं है।

Tags:    

Similar News