Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल पर भाजपा हमलावर, पानी फेंकने की घटना को बताया ड्रामा, स्वाति मालीवाल ने भी आप नेता को घेरा

Arvind Kejriwal News: भाजपा नेताओं ने कहा कि दिल्ली में जब भी चुनाव आते हैं तो केजरीवाल इस तरह का नाटक रचने लगते हैं। आम आदमी पार्टी की नाराज राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने भी इस घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2024-12-01 17:10 IST

अरविंद केजरीवाल पर भाजपा हमलावर, पानी फेंकने की घटना को बताया ड्रामा, स्वाति मालीवाल ने भी आप नेता को घेरा: Photo- Social Media

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को हुए कथित हमले की घटना को लेकर भाजपा ने तीखा प्रहार किया है। भाजपा ने इस घटना को पूरी तरह अरविंद केजरीवाल का ड्रामा बताया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए अरविंद केजरीवाल फर्जी सहानुभूति कार्ड खेलने में जुटे हुए हैं।

भाजपा नेताओं ने कहा कि दिल्ली में जब भी चुनाव आते हैं तो केजरीवाल इस तरह का नाटक रचने लगते हैं। आम आदमी पार्टी की नाराज राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने भी इस घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी नहीं इस हमले के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश बिधूड़ी: Photo- Social Media

हमले की घटना केजरीवाल का ड्रामा

भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल पर कोई हमला नहीं हुआ है और यह हमला केजरीवाल का सिर्फ ड्रामा है। बिधूड़ी ने कहा कि चार दिन बाद सबको पता चल जाएगा की पानी फेंकने वाला उनका ही आदमी था। इस घटना में कोई दम नहीं है और केजरीवाल ने सिर्फ ड्रामा किया है।

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि दिल्ली के लोगों में केजरीवाल के प्रति भारी गुस्सा दिख रहा है। उन्होंने सिर्फ लोगों को लूटने का काम किया और अपना शीशमहल बनवाया। दिल्ली के लोग इस बात को बखूबी जानते हैं कि आप सुशासन के आधार पर वोट नहीं मांग सकते। इसीलिए केजरीवाल की ओर से सहानुभूति कार्ड खेलने की कोशिश की जा रही है। भंडारी ने कहा कि केजरीवाल पर पानी फेंके जाने के पूरे प्रकरण के लेखक, निर्माता और निर्देशक वे खुद ही हैं।

चुनाव के समय नाटक करते हैं केजरीवाल

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कहा कि केजरीवाल पर हुए इस कथित हमले को लेकर उनकी पार्टी ने ही नहीं बल्कि कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस की ओर से भी कहा गया है कि दिल्ली में जब भी चुनाव होते हैं तो अरविंद केजरीवाल की ओर से इस तरह का नाटक किया जाता है।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला: Photo- Social Media

कभी वे किसी के हमला करने का रोना रोते हैं तो कभी स्याही फेंकने की घटना की बात करते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या ये सब घटनाएं सिर्फ दिखावा हैं या अरविंद केजरीवाल के प्रति लोगों का गुस्सा है? आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को इस सवाल का जवाब देना चाहिए।

स्वाति मालीवाल ने भी केजरीवाल को घेरा

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी पानी फेंके जाने की घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। मालीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दो राज्यों की जेड प्लस सुरक्षा लेकर घूमते हैं और किसी ने पानी फेंक दिया तो उन्हें डर के मारे रात में नींद तक नहीं आई। उन्होंने कहा कि मैं इस घटना की निंदा करती हूं,लेकिन जब आपके घर में आपकी मौजूदगी में आपके पालतू गुंडे ने मुझे बुरी तरह मारा पीटा, गालियां दीं और अभद्रता की, तब आपको शर्म नहीं आई थी?

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल: Photo- Social Media

मुझे मारने वाले को अवैध तरीके से सांसद की कोठी देने के साथ पंजाब सरकार में ऊंचा पद दे दिया गया। बेशर्मों की तरह मेरे खिलाफ साजिश रची और उसके बाद कई प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कराई। मुझ पर चुपचाप बैठने का दबाव बनाने के साथ ही धमकियां भी दिलाई गईं। मालीवाल ने कहा कि मैंने सारी जिंदगी शराब माफिया और गुंडों से लड़ाई लड़ी है और अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ती रहूंगी।

आम आदमी पार्टी का जवाबी हमला

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी इस घटना को लेकर भाजपा को घेरने में जुटी हुई है। ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान हुई इस घटना को लेकर आप ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। आप का कहना है कि हमलावर भाजपा से जुड़ा हुआ है। हालांकि आप की ओर से केजरीवाल पर स्प्रिट फेंकने की बात कही गई थी मगर दिल्ली पुलिस ने जांच के बाद पानी फेंकने की बात कही है।

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़: Photo- Social Media

इस बीच आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने इस हमले के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली की ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते रहते हैं। कानून व्यवस्था को सुधारने की जगह गृह मंत्री अमित शाह ने यह हमला करवाया है। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा की ओर से केजरीवाल पर इस तरह का हमला कराया गया है। 

Tags:    

Similar News