मध्यप्रदेश में सपा कांग्रेस को देगी समर्थन: राम गोपाल यादव

Update:2018-12-11 15:02 IST

लखनऊ: राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के संसदीय दल के नेता राम गोपाल यादव ने आज कहा कि मध्यप्रदेश में उनकी पार्टी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को समर्थन देगी।

ये भी पढ़ें— कैबिनेट बैठक: स्कूली बसों में GPS और CCTV लगाना होगा जरूरी,ये हैं अहम फैसले

एक समाचार एजेंसी के अनुसार राम गोपाल यादव ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा की गलत नीतियों ने देश का तबाह कर दिया है। विधानसभा चुनावों में भाजपा की पराजय इसका परिणाम है।

ये भी पढ़ें— रिलेशनशिप को लेकर है सीरियस तो टेक्नोफ्रेंडली होने से बचना शुरू कर दें आप

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उनकी पार्टी कांग्रेस का समर्थन करेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने विधानसभा चुनावों के परिणाम स्पष्ट होने के बाद गठबंधन की बात की जाएगी।

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के ताजा रुझानों के अनुसार कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर चल रही है। गौरतलब है कि सोमवार को आयोजित होने वाली पिक्षी दलों के बैठक में सपा कोई भी नेता नहींशामिल हुआ था।

ये भी पढ़ें— मध्य प्रदेश के त्रिपुर सुंदरी मंदिर में जीत के लिए पूजा कर रही हैं वसुंधरा राजे

Tags:    

Similar News