ये 10 खूबसूरत सांसद, फिल्मों में आयी तो खत्म कर देंगी इनका करियर

लड़कियां अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहना चाहती हैं। यही कारण है कि महिला पॉलिटिक्स में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। यहां तक कि 2019 के लोकसभा चुनाव में 542 सीटों पर 78 महिला सांसद की जीत हुई है।

Update:2019-08-16 17:31 IST

लड़कियां अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहना चाहती हैं। यही कारण है कि महिला पॉलिटिक्स में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। यहां तक कि 2019 के लोकसभा चुनाव में 542 सीटों पर 78 महिला सांसद की जीत हुई है। इन सभी में 25 से 26 वर्ष की भी महिलाएं शामिल हैं। इन सांसदों की खूबसूरती के भी खूब चर्चे होते हैं। इनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी कुछ नहीं हैं।

ये हैं वो सांसद-

अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने 2019 के चुनाव के दौरान खूब चर्चा बटौरी थी। मिमी पश्चिम बंगाल के जादवपुर की सांसद हैं.

खूबसूरती के मामले में टीएमसी की ही दूसरी महिला सांसद नुसरत जहां है। नुसरत ने पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से चुनाव जीता है। नुसरत पिछले दिनों अपनी शादी के चलते भी सुर्खियों में थीं।

इनके अलावा टीएमसी की ही महिला सांसाद महुआ मोइत्रा का नाम भी शामिल है। इन्हें पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से जीत मिली।

इन खूबसूरत महिला की लिस्ट में नवनीत कौर का नाम भी शामिल हैं। नवनीत कौर ने महाराष्ट्र के अमरावती सीत पर जीत हासिल की है।

एमपी की सीट से चुनाव जीतने वाली रिति पाठक भी इस लिस्ट में शामिल हैं। रिति पाठक 41 साल की हैं।

एमपी से ही जीत हासिल करने वाली सांसद हिमाद्री 32 की हैं और ये पॉलिटिकल बैग्राउंड से रिलेट करती हैं।

मोदी सरकार में केंद्रीय रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे ने महाराष्ट्र के बीड सीट पर जीत हासिल की है। इनकी उम्र 36 साल है।

सांसद रक्षा खड़से ने बीजेपी से महाराष्ट्र की रावेर सीट पर जीत दर्ज की है.

बीजेपी की ही सांसद पूनम मादन ने गुजरात के जामनगर से जीत हासिल की है और इनकी उम्र 44 साल है।

बीजेपी की ही राजघराने से आने वाली दिया कुमारी ने राजस्थाजन की राजसमंद सीट पर जीत हासिल की है। इनकी उम्र 48 साल है।

सांसद रम्या हरिदास केरल की अलाथुर सीट से सांसद हैं। इनकी उम्र 32 साल है।

Tags:    

Similar News